देश

अवैध शराब की तस्करी करत दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद । डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार द्वारा लोकसभा चुनाव में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बनाई गई स्पेशल एक्साइज स्टाफ टीम तथा सदर बल्लभगढ़ प्रभारी उमेश कुमार की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अरुण उर्फ निक्कू तथा लोकेश का नाम शामिल है।

आरोपी अरुण फरीदाबाद के मिर्जापुर तथा आरोपी लोकेश सागरपुर का रहने वाला है। पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को दयालपुर के मोहन रोड पर स्थित एक खाली प्लॉट से दोनों आरोपियों को अवैध शराब सहित काबू कर लिया। आरोपियों के पास दो गाडिय़ों में 58 पेटी अवैध देशी शराब मस्ताना बरामद की गई जिसमें स्विफ्ट गाड़ी में 38 पेटी तथा वरना गाड़ी में 20 पेटी पाई गई। अवैध शराब और वारदात में प्रयोग गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई्, जिसमें सामने आया कि आरोपी चुनाव के समय में आसपास के ठेकों से शराब इकट्ठी करके खुले में बेचकर मुनाफा कमाने के लालच में शराब लेकर आए थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button