राम नगरी अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब, दो श्रद्धालुओं की मौत

जन एक्सप्रेस/ अयोध्या: अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां महाकुंभ के अवसर पर लाखों श्रद्धालु राम नगरी पहुंचे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने जिला प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी कर दी। भीड़ के दबाव के बीच एक महिला की मृत्यु हो गई, जिसकी पहचान सोनीपत, हरियाणा निवासी के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने महिला की मौत का कारण हार्ट अटैक होने की आशंका जताई है।
अस्पताल में मृत घोषित, प्रशासन अलर्ट
65 वर्षीय एक अन्य पुरुष की भीड़ के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। दोनों को तुरंत श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और मेडिकल सहायता की व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इस दर्दनाक घटना ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे भीड़भाड़ से बचें और सावधानी बरतें।