CrimeUP POLICEउत्तर प्रदेशहमीरपुर

बेखौफ शातिर चोरों ने दे डाली पुलिस को खुली चुनौती

पुलिस आफिस के सामने पैट्रोल पम्प पर खडी़ कार से दिन दहाड़े उड़ाया बैग

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर पुलिस अधीक्षक आफिस के सामने भारत पैट्रोल पम्प पर खडी़ कार में रक्खे बैग को शातिर चोर दिन दहाड़े ले उड़े। पीड़ित कार मालिक राहुल निगम ने हमीरपुर सदर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया कि उन्होंने भारत पेट्रोल पंप के सामने अपनी कार नंबर 25 BH 3752 D टाटा नेक्स मे हवा भरवाते वख्त कार मे रक्खा बैग किसी अज्ञात चोर ने निकाल लिया है। पीड़ित ने बताया कि बैग में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित जरुरी दस्तावेजों के साथ ही करीब 1200 रुपये नगद रक्खे थे, मामले की सूचना मिलते ही आनन फानन सदर कोतवाली पुलिस इंस्पैकटर राकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर भारत पेट्रोल पंप और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, फुटेज में दो चोर साफतौर से नज़र आ रहे है, जिसमें एक युवक कार से काले रंग का बैग लेकर फरार होते नजर आ रहा है, जबकि दूसरा साथी मौके पर निगरानी करता नजर आ रहा है, और फिर दोनों चोर फरार होते साफतौर पर नजर आ रहे हैं, वही कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मु0अ0सं0 135/2025 धारा 305(b) BNS के तहत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश के साथ ही उनकी तलाश में छापे मारी कर रही है। फिलहाल अभी तक चोर पुलिस के हाथ नहीं लग सके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button