देश
प्रतिनियुक्ति पर भेजने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार को लिखा पत्र

रांची । राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) में एसपी रैंक के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने के लिए गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार को पत्र लिखा है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अवर सचिव संजीव कुमार की ओर से लिखे पत्र में एनसीएसटी में एसपी के पद के लिए इच्छुक और योग्य आईपीएस अधिकारियों के नामांकन मांगे गए हैं। राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त पद और विषय के लिए उनकी उपयुक्तता का आकलन करने के लिए इच्छुक और पात्र आईपीएस अधिकारियों के नाम जल्द से जल्द मंत्रालय को भेजें।