उत्तर प्रदेशमहराजगंज

एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचने वाले साइक्लिस्ट को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

नेपाल के एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल से पहुंचने वाले भारत के सबसे कम उम्र के साइक्लिस्ट बने शिवम्

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: महराजगंज के मिठौरा क्षेत्र के करौता निवासी शिवम पटेल ने एक अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है। वह एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल से पहुंचने वाले भारत के सबसे कम उम्र के साइक्लिस्ट बन गए हैं। इस अद्वितीय उपल्ब्धि को ‘इंडिया बुक आफ रिकार्ड’ ने नाम दर्ज करते हुए उन्हें मान्यता दी है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अपने कैम्प कार्यालय पर शिवम पटेल को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
महज 18 वर्ष की उम्र में शिवम ने 28000 किमी से भी अधिक की साइकिल यात्रा पूरी कर यह कीर्तिमान हासिल किया। इस उपलब्धि के तहत वह भारत से सटे मित्र राष्ट्र नेपाल के एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल से पहुंचने वाले भारत के सबसे कम उम्र के साइक्लिस्ट बन भी गए हैं। शिवम ने 36 दिनों की इस साहसिक यात्रा में नेपाल की दुर्गम पर्वतीय रास्तों को पार कर 5600 मीटर की ऊंचाई तक साइकिल चलाई। इस साहसिक उपलब्धि के लिए शिवम ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड को आवेदन भेजा था। छह महीने बाद रिकॉर्ड प्राधिकरण ने इसे मान्यता दी और प्रमाण पत्र के साथ उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया। इस मौके पर जिले के भाजपा सांसद व केन्द्रीय मंत्री ने अपने कार्यालय पर शिवम पटेल को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। मंत्री ने कहा कि जनपद के युवा भिन्न भिन्न क्षेत्रों में अपने जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। यह हम सभी के लिए बड़े ही गर्व की बात है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, सानंदन पटेल, जितेंद्र पटेल, रामशीष पटेल, बैजनाथ पटेल, ओमप्रकाश पटेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button