औरैया : दो घंटे बंद रही रेलवे क्रासिंग,लगा लंबा जाम…

औरैया : दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग रविवार सुबह नौ बजे खुली रेलवे क्रासिंग पर जल्दी निकलने के चक्कर मे औरैया से रसूलाबाद की तरह जा रहा मौरम लदा ट्रक आटोमैटिक बूम बक्सा को रगडता हुआ निकला।
जिससे बक्से मे आई खराबी के कारण खुला बूम नहीं गिर सका। अचानक अलार्म बजने से स्लाइडर बूम डालकर रोड का आवागमन रोका गया, तब ट्रैक पर आ रही अप लाइन पर वंदे भारत, डाउन लाइन पर शताब्दी एक्सप्रेस सहित दो दर्जन माल एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेनें निकालने के बाद दोपहर 11 बजे के आसपास इंजीनियरो की टीम ने बूम प्रणाली ठीक कर क्रासिंग पर यातायात बहाल किया। इस दौरान दोनों तरफ लगे लंबे जाम से लोग परेशान हो गए।
सुबह 11 बजे के बाद आटोमैटिक बूम बॉक्स ठीक होने के बाद क्रासिंग खुल सकी, क्रासिंग खुलने के बाद वाहन सवारो में जल्दी निकलने की होड़ मची रही, दोपहर 12 बजे के बाद यातायात पूरी तरह बहाल हो सका।
लेकिन पांच साल से अधूरे पड़े रेल ओवरब्रिज का किसानों और सेतु निगम के बीच चल रहा मुवाजे को लेकर चल रहा सर्किल रेट से चार गुने मुवाजे के मामले में कोई हल नहीं निकलने से कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुईं है। इस संबन्ध में स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया ट्रक के टक्कर आटो मैटिक बूम बॉक्स खराब हो गया था, जिससे दिक्कत बनी रहीं थी।