
जन एक्सप्रेस उत्तराखंड: उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर संशोधित चुनाव कार्यक्रम शनिवार को जारी कर दिया गया है। हरिद्वार को छोड़कर शेष जिलों में पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पुनः आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
मतदान की तिथि:
पहला चरण – 24 जुलाई
दूसरा चरण – 28 जुलाई
मतगणना – 31 जुलाई
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के तहत अब 2 जुलाई से 5 जुलाई तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 7 से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।
नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन:
10 और 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी।
चुनाव चिन्हों का आवंटन दो चरणों में – 14 जुलाई और 18 जुलाई को किया जाएगा।
क्यों हुआ बदलाव?
इससे पहले निर्धारित 10 और 15 जुलाई की मतदान तिथियों को संशोधित किया गया है। अब यह 24 और 28 जुलाई को होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि लॉजिस्टिक्स और प्रशासनिक तैयारियों को और प्रभावी बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है।
निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि “राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर पूरी प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट मोड में है। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।