विजय नगर को लगे विकास के पंख
2 करोड़ 16 लाख के निर्माण का हुआ शिलान्यास

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद : गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 58 और वार्ड संख्या 25 के राठी रोड से शिवपुरी होते हुए विजय नगर बाई पास तक आर.सी.सी. नाले के निर्माण की आधारशिला नगर महापौर सुनीता दयाल द्वारा रखा गया । ट्रिपल इंजन सरकार के दावे को पुख्ता करते हुए विकास की ओर एक कदम और बढ़ाया गया है।
2 करोड़ 16 लाख के निर्माण का हुआ शिलान्यास
सुनीता दयाल ने इस अवसर पर कहा कि ट्रिपल इंजन के लाभ अब जनता तक पहुंचने लगे हैं। पार्षदों के लगातार समस्याओं के उठाने के बाद विकास की योजनाओं पर कार्यवाही शुरू हुई है । आज 2 करोड़ 2 करोड़ 16 लाख के लागत से बनने वाले इस नाले के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को जल निकासी की समस्याओं से निजात मिलेगी ।
नागरिकों भारी मुसीबतों से छुटकारा मिलेगा
राष्ट्रीय राज्यमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान शिवपुरी सहित अन्य इलाके गहराई में चले गए थे । जिसके कारण जन निकासी यहां लगातार समस्या बनी रहती थी। इस निर्माण के बाद नागरिकों भारी मुसीबतों से छुटकारा मिलेगा ।