समाधान दिवस में कार्रवाई तेज: 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर, ग्रामीणों ने उठाए आवास घोटाले के सवाल

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट: राजापुर तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी आलोक सिंह ने 29 शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। मौके पर ही 5 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया, जबकि अन्य मामलों की जांच राजस्व और पुलिस टीमों के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया। उपजिलाधिकारी ने निस्तारण में पारदर्शिता लाने और बिना भेदभाव कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अनियमितता का आरोप
ग्राम पंचायत रगौली की महिलाओं ने ग्राम विकास अधिकारी करुणा पांडेय और पंचायत मित्र बुद्धराज पर सुविधा शुल्क लेने और अपात्र लोगों को आवास देने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि अधिकारी अपनी रिश्तेदारी का लाभ उठाकर पात्र लोगों को नजरअंदाज कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस अनियमितता की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश
तहसील समाधान दिवस के बाद उपजिलाधिकारी ने पूर्व में दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण बिना देरी और भेदभाव के किया जाए। उपजिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता का भरोसा
इस मौके पर तहसीलदार विजय यादव, क्षेत्राधिकारी जयकरण सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी कृपा शंकर मिश्रा, और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि हर शिकायत का निपटारा पारदर्शी तरीके से किया जाएगा, ताकि लोगों को बार-बार तहसील और थाने के चक्कर न लगाने पड़ें।