पहली पत्नी के रहते युवक ने धोखे से रचाई दूसरी शादी
पहली पत्नी परिजनों संग पहुंची थाने लगाई न्याय की गुहार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पति ने पत्नी के रहते हुए भी धोखे से एक दूसरी महिला से दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी को मामले की जानकारी होने पर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। गुरुवार को पहली पत्नी अपने परिजनों से संग कोतवाली पहुंच कर पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया। जिसपर पुलिस ने दोनों पक्ष को शुक्रवार को बुलाया। शुक्रवार को जब लड़का और उसकी पहली पत्नी थाने पहुंची तो पहले पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली में बैठायें रखा था।
आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के पुलसराय निवासी साधना की शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व क्षेत्र के समैसा गांव निवासी राम सुवारथ के पुत्र धीरज से हुई थी। आरोप है की शादी के कुछ ही दिनों के बाद ससुरालीजन दहेज के लिए बुरी तरह मारते पीटते और प्रताड़ित करते हैं। पीड़िता साधना का आरोप है की उसका पति धीरज धोखे से दूसरी शादी भी कर ली है।
वहीं कोतवाली में मौजूद पीड़िता का दादा बाबूराव एवं लड़की की मामी सविता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की हमारी लड़की जो की खुद पीड़िता है पुलिस ने पूछताछ के नाम पर उसे भी बैठा लिया गया। जबकि दूसरी पत्नी को थाने बुलाया ही नही गया। बताते चले की पहली पत्नी साधना की एक पुत्री भी है।
इस सम्बन्ध में कोतवाली निरीक्षक दीपेंद्र सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया की पीड़िता को नही बैठाया गया। शांति भंग की धारा में धीरज का चालान किया जा रहा है।