पत्नी की उजड़ी मांग, बच्चे हुए अनाथ

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : चौकीदार की सड़क दुर्घटना में असामायिक मौत ने पूरे परिवार को झगझोर कर रख दिया है। एक तरफ पत्नी बर्फा देवी की मांग का सिंदूर उजड़ गया तो वहीं पांच बेटे व एक बेटी अनाथ हो गये। उनके सिर से पिता का साया छिन गया। पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। बेटे सूरज, नीरज व बेटी शशिकला का विवाह हो गया है जबकि धीरज, प्रदीप व संदीप के हाथ पीले होने बाकी है। बेहद गरीब परिवार में जन्मे स्व फिरतू गौतम करीब पांच वर्षो से बतौर चौकीदार अपनी सेवा खुटहन थाने में दे रहे थे। छोटी सी नौकरी में उन्होंने सुखमय भविष्य के लिए परिजनों संग ढ़ेर सारे अरमान संजोएं थे। परन्तु होनी को शायद यह मंजूर नही था। घर के मुखिया की मौत ने एक ही झटके में सारे अरमानों को चकनाचूर कर दिया है। कालचक्र ने ऐसा कहर बरपाया है कि परिजनों पर मानों दुःखों का पहाड़ टूट गया हो। सांत्वना देने पहुँच रहे नात रिस्तेदारों तथा हित कुटुम्बियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके सहयोगी व विनम्र स्वभाव के लिए उन्हें याद किया।