देश
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में करेंगे कई विकास कार्यों का लोकार्पण

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अप्रैल को श्रीडूंगरगढ़ के गुंसाईसर बड़ा, धीरदेसर चोटियान और सोनियासर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे।
मुख्यमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार गहलोत शनिवार को सवेरे सवा दस बजे सीकर से श्रीडूंगरगढ़ के गुंसाईसर बड़ा के लिए रवाना होंगे। वे यहां 11 बजे राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन तथा स्टॉफ क्वार्टर्स का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री यहां से दोपहर सवा एक बजे रवाना होकर धीरदेसर चोटियान पहुंचेंगे और दोपहर डेढ़ बजे शहीद नायक राकेश चोटिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे।






