उत्तर प्रदेश

सर्व प्रयास सीता रसोई ट्रस्ट ने सीता रसोई भोजन रथ से 551 लोगों को बांटे कढ़ी चावल

मुरादाबाद । सर्व प्रयास सीता रसोई ट्रस्ट द्वारा सीता रसोई के माध्यम से रविवार को दिल्ली रोड पर साईं अस्पताल के सामने सीता रसोई भोजन रथ पर निःशुल्क भोजन वितरण किया गया जिसमें लगभग 551 लोगों को कढ़ी-चावल का वितरण किया गया।

आज सुबह 11 बजे सर्वप्रथम श्रीराम स्तुति का पाठ किया गया, इसके बाद रामलला का भोग लगाने के पश्चात भोजन वितरण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिसमें सीता रसोई परिवार के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों का सहयोग रहा। सर्व प्रयास सीता रसोई ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि सीता रसोई किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं लेती है। इसमें भोजन वितरण कार्य जनता के सहयोग से किया जाता है। बहुत से लोग अपने या परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन पर, वैवाहिक वर्षगांठ और अपने पूर्वजों की पुण्य तिथि पर सीता रसोई के माध्यम से भोजन वितरण करवाते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि यह रसोई गरीब, जरूरतमंद मजदूर, रेहड़ी-पटरी व ठेले वाले जैसे जनों को एक वक्त का भरपेट उत्तम भोजन कराने का प्रयास करती है।इसका उद्देश्य है कि कोई भी भूखा न सोए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button