
जन एक्सप्रेस/हरिद्वार(उत्तराखण्ड) : उत्तराखंड के लक्सर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया। तेज बारिश और गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक ओर 45 वर्षीय महिला भोली देवी, तो दूसरी ओर 18 वर्षीय युवक शाहबाज ने अपनी जान गंवा दी।
तेज बारिश के साथ आई मौत की बिजली
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह अचानक आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई। मुटकाबाद गांव की भोली देवी खेतों में काम कर रही थीं। बारिश बढ़ने पर वह पास ही एक आम के पेड़ के नीचे जा बैठीं। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया — तेज गर्जना के साथ बिजली ठीक उसी पेड़ पर आ गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
खेत में काम कर रहे युवक की भी गई जान
इसी तरह की दूसरी घटना जैनपुर गांव में घटी, जहां युवक शाहबाज खेत में काम कर रहा था। बारिश और बिजली गिरने के दौरान वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक शाहबाज की मौत हो चुकी थी। दुखद बात यह रही कि स्वजन ने किसी भी कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस ने महिला के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भोली देवी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वज्रपात के समय पेड़ों के नीचे न जाएं और सावधानी बरतें।
मौसम की चेतावनियों को न करें नजरअंदाज
बारिश और आकाशीय बिजली की घटनाएं अब सामान्य होती जा रही हैं, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है। मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देना और खुले इलाकों से दूर रहना ज़रूरी है।