
जन एक्सप्रेस/जौनपुर : मछली शहर जौनपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के सहिजदपुर कटाहित में महिला ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पर इलाकाई पुलिस पहुंचकर ताला तोड़कर शव को बाहर निकला गया और पंचनामा कराकर शव को थाने ले जाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा फोन से मायके वालों को सूचना दी गई मायके वाले मछली शहर थाने पर पहुंच कर हत्या का आरोप लग रहे हैं। महिला के माता का कहना है कि मेरी लड़की कल मुझसे फोन से बात की थी बताई कि कुछ अपरिचित लोग आए हुए हैं। दबी जुबान से बात कर रही थी और रात में ही ऐसी घटना घटित हो गई जो संदिग्ध लग रही है। महिला के गोद में एक बच्चा है और दूसरा बच्चा पेट में है। लड़की के मा ने बताया कि मेरी बेटी और उसका पति पंजाब में रहता था उसकी सास भी वही गई थी आए दिन जगह झगड़ा होता रहता था लेकिन मुझे ऐसी आशंका नहीं थी कि इस तरह की घटना हो जाएगी। 20 दिन पहले मेरी लड़की को उसकी सास पंजाब से लेकर अपने घर सहिजदपुर कटाहित आई थी। झगड़ा आए दिन होता रहता था आज यह दिन देखना पड़ रहा है। पुलिस द्वारा विधि कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।