उत्तर प्रदेशपीलीभीत

एक साल से पति की तलाश में दो बच्चों के साथ दर-दर भटक रही महिला 

पुलिस के उदासीनन रवैये से परेशान हो चुकी महिला ने डीएम से लगाई गुहार 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

पूरनपुर। पति की तलाश में महिला पिछले एक साल से दर दर भटक रही है। आरोप है कि पूरनपुर पुलिस को कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन हर बार बहानेबाजी कर उसे टरका दिया गया। सुनवाई न होने पर सीओ और फिर पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय मांग लेकिन वहां की महिला की सुनवाई नहीं हो सकी। पुलिस के उदासीन रवैये से परेशाल होकर महिला ने डीएम को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मुख्यमत्री की तरफ से महिला उत्पीड़न रोकने और शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। नगर के मोहल्ला कायस्थान की अनुराधा शर्मा पिछले एक साल से न्याय के लिए भटक रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति रामनिवास शर्मा दो मई 2022 को बीसलपुर में रहने वाली अपनी बहन के घर जाने की बात कहकर निकले थे। तब से वह घर नहीं लौटे। आरोप है कि उनके पति की संपति को रिश्तेदार हथियाना चाहते हैं। पुलिस से कई बार शिकायत की गई। इसपर नौ जुलाई 2022 को पुलिस उनको पूरनपुर कोतवाली लाई।

संपति को हड़पने के लिए कुछ रिश्तेदारों पर पति को गायब करने का आरोप

आरोप है कि एक सप्ताह के बाद उनको घर भेजने की बात कही और मिलीभगत कर फिर से उनको बीसलपुर के रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया। इसका विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। तब से न तो पति से बात हो रही है और न ही उनका कोई पता चल रहा है। पति की बरामदगी के लिए पिछले एक साल से पुलिस विभाग के चक्कर काट रहे हैं। आरोप है के कई बार पूरनपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन हर बार पुलिस कोई न कोई बहाना कर टरका देतेी है। इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र दिया वहां भी सुनवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने भरोसा दिया लेकिन कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। महिला ने अनहोनी की आशंका जाते हुए डीएम को शिकायती पत्र देकर पति की बरामदगी और रिश्तेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

महिला ने द़ो साल पूर्व पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महिला के पति ने कोतवाली पर आकर स्वयं घर से जाने की बात स्वीकार की थी। पारिवारिक विवाद के चलते पति महिला के साथ रहना नहीं चाहता है।

आशुतोष रघुवंशी,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पूरनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button