उत्तर प्रदेशबलरामपुर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की आयोजित हुई कार्यशाला

Listen to this article
महराजगंज तराई बलरामपुर | कौवापुर बीआरसी भवन के बगल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक स्तर के अध्यापकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्धन एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला हमारा आंगन हमारे बच्चे के रूप में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार एवं आंगनबाड़ी बाल विकास परियोजना अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव रहे हैं दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू किया गया कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार ने आंगनबाड़ी एवं बेसिक शिक्षा को एक करते हुए एक दूसरे का पूरक बनाया है।  आंगनबाड़ी के प्री प्राइमरी बच्चे परिषदीय के प्राइमरी में दाखिला लेंगे।इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साथ कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी के बच्चों को प्राइमरी स्कूलों में दाखिला शत- प्रतिशत भी हो इसका भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी बाल विकास परियोजना अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रों पर पंजीकृत बच्चे प्रत्येक दशा में परिषदीय के कक्षा 1 में दाखिला ले कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बिंदुओं ने साझा किया है।कार्यक्रम का संचालन कुसुम कुमारी ने किया। इस अवसर पर फारुक सिकंदर-ए-आजम अवधेश कुमार के के ओझा पंकज जयसवाल वंश बहादुर यादव महमूद शौकत हरिश्चंद्र आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button