महाकुम्भ में योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान: कैबिनेट बैठक में छह लेन एक्सप्रेस वे को मिली मंजूरी

जन एक्सप्रेस /मुस्कान चौबे / लखनऊ : यूपी के योगी आदित्यनाथ की सरकार आज महाकुम्भ में है। यहां संगम में स्नान से पहले मंत्रिमंडल की बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक में 54 मंत्रियों ने हिस्सा लिया। कुम्भ-2019 के बाद दूसरी बार प्रयागराज में यूपी कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक हुई है। इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं।सीएम योगी ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि प्रयागराज क्षेत्र के विकास में रफ्तार मिलेगी। संगम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा हुआ।
राज्य के विकास से जुड़े सीएम योगी ने किए ये ऐलान
सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि कई मुद्दों पर आज यहां चर्चा हुई है। प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर निर्णय हुआ है। मिर्जापुर से प्रयागराज तक नया छह लेन एक्सप्रेस की मंजूरी दी गई। इसे विन्ध्य एक्सप्रेसवे का नाम दिया जाएगा। इसके साथ ही नई उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति को मंजूरी दी गयी है। टाटा के सहयोग से प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की दक्षता में वृद्धि को लेकर भी मंजूरी दी गई।
महाकुम्भ में कैबिनेट की बैठक पर अखिलेश का बयान
महाकुंभ में मंत्रिपरिषद बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएँ। कुंभ के स्थान पर मंत्रिपरिषद बैठक करना राजनीतिक है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो गंगा स्नान कर आए होंगे और तस्वीर भी नहीं डाली होगी। कुम्भ के स्थान पर कैबिनेट मीटिंग करना पोलिटिकल है।