मडियाहू पी जी कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ योग दिवस कार्यक्रम

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह के निर्देश पर आज मड़ियाहू PG college परिसर में भव्य योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ९८ यू पी बी एन एन सी सी के कमाण्डिंग आफिसर कर्नल आलोक सिंह रहे। आज योग प्रशिक्षण का कार्य योग गुरु संतोषकुमार दूबे और प्रेमचंद्र यादव द्वारा किया गया कार्यक्रम में हजारों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे छात्रों के अतिरिक्त महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी तथा स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। योग गुरु द्वारा कार्यक्रम में छात्रों को विभिन्न प्रकार के योग और आसन का प्रशिक्षण दिया गया ,कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अथिति कर्नल आलोक सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो .एसके पाठक नें आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया l
इस अवसर पर प्रो अजय वर्मा, डा शशि कुमार पाण्डेय, डा मनोरम मिश्र, डा ज्ञानेश त्रिपाठी योग गुरु सुरेश सोनी मनोज जी 98UP B एनसी सी समस्त PI staff उपस्थित रहे।