दीपावली पर कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा
28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए-डीआर में 3% की बढ़ोतरी, अब मिलेगा 58% महंगाई भत्ता

जन एक्सप्रेस लखनऊ। दीपावली के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 28 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है, जिससे अब यह दर 55% से बढ़कर 58% हो जाएगी।यह निर्णय 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा, जबकि अक्टूबर 2025 से बढ़ी हुई दर के अनुसार नकद भुगतान शुरू किया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह निर्णय महंगाई से राहत देने और जीवन स्तर सुधारने की दिशा में एक संवेदनशील और दूरदर्शी पहल है।
राज्य सरकार पर कुल कितना खर्च आएगा?
मार्च 2026 तक ₹1960 करोड़ का अतिरिक्त व्ययभार राज्य सरकार वहन करेगी।नवंबर 2025 में ₹795 करोड़ का एकमुश्त नकद भुगतान होगा।ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) के कर्मचारियों के GPF में ₹185 करोड़ जमा किए जाएंगे।जुलाई से सितंबर 2025 तक के एरियर पर ₹550 करोड़ से अधिक का भार पड़ेगा।दिसंबर 2025 से हर महीने ₹245 करोड़ का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। महंगाई राहत के इस निर्णय से लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, निगमों, बोर्डों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के नियमित कर्मचारी पेंशनर और पारिवारिक पेंशन पाने वाले लाभार्थी।






