जहरखुरानो ने मुम्बई से घर जा रहें वृद्ध को बनाया शिकार
बेहोशी की हालत में मिलें नगदी समेत सारा सामान गायब

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ताखा पश्चिमी गांव स्थित डिग्री कालेज के समीप एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मुम्बई से गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से रविवार को उतर कर घर जाने के लिए तैयार आजमगढ़ जनपद के तहबरपुर थाना क्षेत्र के बनकठा गांव निवासी 68 वर्षीय लालचंद गुप्ता पुत्र संतू गुप्ता को जहरखुरानो ने नशीला पदार्थ खिलाकर 15 हजार रुपए नकद एक सोने की चैन व साथ में रखा सारा सामान लेकर बेहोशी की हालत गंभीर ताखा डिग्री कालेज के समीप फेंककर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं क्षेत्र में जहरखुरानो का गिरोह सक्रिय है। पुलिस का कोई डर भय नहीं है। आयें दिन लोग जहरखुरानी का शिकार हो रहे हैं। पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है।