देश

शिवाजी पार्क में नहीं होगी शिवसेना की दशहरा रैली?

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर रार जारी है। फिलहाल, रैली के आयोजन को लेकर बृह्नमुंबई महानगरपालिका की तरफ से अब तक फैसला नहीं सुनाया गया है। अब खबर है कि शिवसेना के दोनों गुटों का आवेदन खारिज किया जा सकता है। खास बात है कि बीएमसी पर दो दशक से ज्यादा समय से शिवसेना का कब्जा है, लेकिन कार्यकाल पूरा होने के चलते फिलहाल इसकी कमान राज्य प्रशासक के पास है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को कहा कि दोनों पक्षों की याचिका खारिज हो सकती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों समूहों को किसी अन्य जगह पर रैली के लिए कहा जा सकता है। राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से शिवसेना में हालात बदल गए हैं। शिंदे कैंप असली शिवसेना होने का दावा कर रहा है।दौरान मुनगंटीवार ने शिवसेना के चुनाव चिह्न ‘धनुष बाण’ का मुद्दा भी उठाया। उ्नहोंने कहा, ‘एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव चिह्न को फ्रीज करने की मांग की है। मेरा मानना है कि पार्टी चिह्न उसके सदस्यों का होता और किसी एक की संपत्ति नहीं। अगर एकनाथ शिंदे के पास असली शिवसेना के 40 विधायकों का समर्थन है, तो उनके पास चुनाव चिह्न पर दावा करने का अधिकार है।
मुनगंटीवार ने कहा कि चुनाव चिह्न ऐसी संपत्ति नहीं है जिस पर बाहरी लोग दावा नहीं कर सकते। भाजपा के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि नगर निकाय दशहरा रैली के लिए सभी आधार को अवरुद्ध कर रहा है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button