उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: जौनपुर स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन द्वारा स्टाम्प एवं निबंधन मंत्री को सम्बोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र उप निबंधक सुनील कुमार सिंह को सौंपा गया। उक्त ज्ञापन जिलाध्यक्ष चंद्रेश कुमार के नेतृत्व में सौंपा गया। आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए वेंडरों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
वेंडरों की प्रमुख मांग थी कि कलर स्टेशनरी की लिमिट 50 फीसदी स्टॉक शेष रहते ही पुनः रिक्वेस्ट की सुविधा दी जाए। एरर सुधार में तेजी रेक्टिफिकेशन का समय अधिकतम 15 मिनट किया जाए। ई-स्टाम्प बिक्री नियंत्रण ₹100 से अधिक का ई-स्टाम्प केवल अधिकृत वेंडर ही बेच सकें। मैन्युअल ट्रेनिंग की व्यवस्था: प्रत्येक माह एक रविवार को स्टॉक होल्डिंग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाए। हेल्प डेस्क की जवाबदेही तय हो।अधिकारियों को फोन रिसीव कर तुरंत समाधान देना अनिवार्य किया जाए। एसीसी एग्रीमेंट रिन्यूअल एक माह पूर्व पीडीएफ फॉर्मेट में सभी ग्रुप्स में भेजी जाए। ई-स्टाम्प वापसी में वेंडरों से अतिरिक्त रिपोर्ट न मांगी जाए। सर्वर डाउन की समस्या पर डाउन टाइम की पूर्व सूचना दी जाए और नगद लेनदेन की स्पष्ट अनुमति मिले। वेंडरों ने कहा कि बार-बार सर्वर डाउन होने और हेल्प डेस्क के उदासीन रवैये से उनका काम ठप हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की।
इस दौरान मुनेन्द्र सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, रत्नेश्वर प्रसाद बरनवाल, अखिलेश चंद्र दूबे, कुश कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, इंद्रपाल सिंह, फूलचंद सोनकर, सत्येंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि, अभिषेक कुमार मिश्रा, रणवीर सिंह समेत कई स्टांप वेंडर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button