अभिनेत्री माहिरा शर्मा ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में किया सहभाग

ऋषिकेश । परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से टीवी अभिनेत्री माहिरा शर्मा ने भेंट कर आशीर्वाद लिया तथा परमार्थ निकेतन की विश्व विख्यात गंगा आरती में सहभाग किया। माहिरा ने विश्व शांति हवन में पूर्णाहुति समर्पित की और स्वामी चिदानन्द सरस्वती की प्रेरणा से अपने कार्यों के माध्यम से समाज में जल और पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करने का संकल्प लिया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि वर्तमान समय में आवश्यकता है समाज सुधार के साथ युवाओं को जल और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए फिल्में और संदेश प्रसारित किये जाएं। वर्तमान समय में फिल्म मेकर फिल्मों के माध्यम से जनसमुदाय को सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयासरत हैं परन्तु अब पर्यावरण के विषयों पर ध्यान केन्द्रित करने वाले संदेशों को प्रसारित करने की आवश्यकता है।
स्वामी ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने कार्यों से व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करना होगा। स्वामी ने कहा कि फिल्में, सिनेमा और सोशल मीडिया की भूमिका समाज के संतुलन और असंतुलन दोनों स्थितियों में महत्वपूर्ण होती हैं।