देश
हमारी पार्टी किसी के कहने से समाप्त नहीं होने वाली
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कहा है कि हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा किसी के कहने पर समाप्त नहीं होने वाली है। दरअसल, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोले रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी, हमारी विचारधारा, ये किसी के कहने से समाप्त नहीं होने वाली, ये किसी के कहने से कमजोर नहीं होने वाली क्योंकि ऐसे दिग्गजों ने इसकी नींव रखी है जो विचार पर अडिग रहे हैं, चलते रहे हैं। नड्डा ने कहा कि खुराना जी ने कभी नहीं सोचा था कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे। हमारे हाथ मेट्रोपोलिटन की सीटें कुछ आ जाती थीं तो हम बड़े खुश हो जाते थे, अपनी पीठ थपथपाते थे, लगे रहते थे, जूझते रहते थे, लड़ते रहते थे, कांग्रेस की बखियां उधेड़ते रहते थे, कुछ पाने को नहीं था।






