देश

हमारी पार्टी किसी के कहने से समाप्त नहीं होने वाली

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कहा है कि हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा किसी के कहने पर समाप्त नहीं होने वाली है। दरअसल, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोले रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी, हमारी विचारधारा, ये किसी के कहने से समाप्त नहीं होने वाली, ये किसी के कहने से कमजोर नहीं होने वाली क्योंकि ऐसे दिग्गजों ने इसकी नींव रखी है जो विचार पर अडिग रहे हैं, चलते रहे हैं। नड्डा ने कहा कि खुराना जी ने कभी नहीं सोचा था कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे। हमारे हाथ मेट्रोपोलिटन की सीटें कुछ आ जाती थीं तो हम बड़े खुश हो जाते थे, अपनी पीठ थपथपाते थे, लगे रहते थे, जूझते रहते थे, लड़ते रहते थे, कांग्रेस की बखियां उधेड़ते रहते थे, कुछ पाने को नहीं था।

भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि आप याद कीजिए, खुराना जी उन लोगों में से थे, जिन्होंने आपातकाल में पूरे 19 महीने गुजारे, आज की पीढ़ी भूल गई होगी कि आपातकाल था क्या? आपातकाल में लाखों लोग मीसा गए, उसमें हजारो लोग हमारी विचारधारा से थे। उन्होने कहा कि खुराना जी की दो बातें काफी महत्वपूर्ण थीं, संघर्ष भी था और समाधान भी था, कई लोग नेता होते हैं वो संघर्ष करते हैं, लेकिन समाधान नहीं देते, खुराना जी संघर्ष भी करते थे, समाधान भी देते थे। उन्होंने कहा कि खुराना जी कभी भी कुर्सी से नहीं जुड़े, वह विचार से जुड़े और मुद्दों से जुड़े, कुर्सी बस एक माध्यम था। तो वह हमेशा मुद्दो के साथ थे इसलिए वह अपने आप में शख़्सियत थे।

कि मदन लाल खुराना भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। 90 के दशक में वह दिल्ली भाजपा के चेहरा हुआ करते थे। कार्यकर्ताओं के बीच मदन लाल खुराना को दिल्ली का शेर कहा जाता था। मदन लाल खुराना संघ परिवार से जुड़े हुए थे। वह 1965 से 1967 तक जन संघ के महासचिव भी रहे थे। पाकिस्तान के फैसलाबाद में जन्मे मदन लाल खुराना ने विभाजन के बाद भारत में रहना सही समझा।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button