वाराणसी
जी-20 सम्मेलन को लेकर जन जागरूकता अभियान, निकाली स्केटिंग यात्रा

वाराणसी । जी-20 सम्मेलन को लेकर जागरूकता अभियान में बनारस गंगा प्रहरी पर्यावरण सोसाइटी की पहल पर बुधवार को स्केटिंग यात्रा निकाली गई। गंगा प्रहरी दर्शन निषाद के नेतृत्व में स्केटिंग यात्रा जी-20 सेल्फी प्वाइंट राजघाट आदमपुर जोन से नमो घाट तक निकाली गई। यात्रा के माध्यम से युवाओं ने ‘क्लीन सिटी- ग्रीन सिटी’,गंगा स्वच्छता, डॉल्फिन संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
यात्रा को जहीर बाबा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगभग एक किलोमीटर की स्केटिंग यात्रा में काशी रोलर स्पोर्टिंग क्लब के मोहम्मद सईद,एमजे स्पोर्टिंग क्लब के जावेद और अन्य युवा प्रतिभागी शामिल रहे।






