राजकीय स्पोर्ट स्टेडियम के बंद पड़े स्वीमिंग पुल के जल्द शुरू होने की जगी उम्मीद
स्वीमिंग पुल को संवारने और सजाने के लिये खेल निदेशालय ने भेजी 369.50 लाख की राशि

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: उत्तर प्रदेश राजकीय स्पोर्ट स्टेडियम के स्पोर्ट्स आफसर ब्रजेश कुमार सोनी ने बताया कि स्टेडियम में बना स्वीमिंग पुल, जो 2023 के बाद से ध्वस्त पड़ा था, जिसको संवारने और सजाने के लिये प्रदेश खेल निदेशालय लखनऊ की तरफ से कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को जिम्मेदारी सौंपते हुये 369.52 लाख रुपये की राशि हमीरपुर खेल कार्यालय को भेज दी गई है। स्पोर्ट्स आफसर ने बताया कि उम्मीद की जा रही है, कि स्वीमिंग पुल को संवारने और सजाने के काम की शुरुआत जल्द ही हो सकेगी। जबकि स्वीमिंग पुल शुरू होने से नगर वासियों को इसका फ़ायदा मिल सकेगा। साथ ही बताया कि स्टेडियम में बैडमिन्टन, बॉस्केटबाल हॉकी, बॉलीवाल के कोच न होने से खेल का शौक रखने वाले युवाओं को इन खेलों के दौरान काफी दिककतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिये खेल निदेशालय से मांग की गई थी, लेकिन अभी तक किसी कोच की तैनाती नहीं की गई है।






