देश
पंजाब की जेल से किया गया था 200 करोड़ के ड्रग्स का ऑर्डर?
भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक संयुक्त अभियान में बुधवार को एक पाकिस्तानी नाव को भारतीय जलक्षेत्र में छह मील अंदर पकड़ लिया। नाव में 40 किलो ड्रग्स लदा हुआ था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये आंकी गई। गुजरात एटीएस के शीर्ष सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि ड्रग्स पंजाब की एक जेल से मंगवाई गई थी। ऑपरेशन में शामिल तटरक्षक बल की दो तेज आक्रमण नौकाओं ने गुजरात में जखाउ तट से 33 समुद्री मील दूर पाकिस्तानी नाव अल तैय्यासा को पकड़ लिया।