देश

कोलकाता में 6 ठिकानों पर रेड, कारोबारी के घर से 17 करोड़ कैश जब्त

 

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन जांच के तहत कथित फर्जी मोबाइल गेमिंग ऐप के प्रमोटरों के खिलाफ कोलकाता में छापेमारी की। ED ने इस कार्रवाई में सात करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई है। अधिकारियों ने बताया कि, 6 परिसरों में रेड मारने पर अब तक 7 करोड़ रुपए कैश बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल नोटों की गिनती जारी है। ईडी की टीम ने कोलकाता में 6 जगहों पर रेड की कार्रवाई की है।

केंद्रीय एजेंसी ने बयान जारी कर बताया कि गेमिंग एप ‘ई-नग्गेट्स’ और इसके प्रोमोटर आमिर खान के आधा दर्जन से ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की । ईडी ने बताया, ‘‘ परिसरों से अब तक सात करोड़ रुपये से अधिक की नगदी बरामद की गयी है । बरामद नकदी की गिनती अब भी जारी है ।” कोलकाता पुलिस ने फरवरी 2021 में कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी, और इसी से धन शोधन का मामला सामने आया है । एजेंसी इस बात की जांच कर रहा है कि इस ऐप और इसके प्रोमोटरों का संपर्क कहीं चीन के नियंत्रण वाले ऐप से तो नहीं है ।

कांग्रेस ने चीनी लोन ऐप को लेकर खड़े किए थे सवाल
बीते दिनों कांग्रेस ने चीनी लोन ऐप को लेकर केंद्र सरकार पर कई सवाल और निशान खड़े किए थे। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा था कि पिछले 2 साल में चीनी लोन ऐप, जिनकी संख्या लगभग 1100 हो चुकी है, उनमें से 600 अवैध हैं। 2017-2020 के बीच इन ऋण एप से डिजिटल ट्रांजेक्शन में 12 गुना की वृद्धि हुई है। वल्लभ ने दावा किया था कि चीनी ऋण ऐप के कारण देश के 52 लोग आत्महत्या कर चुके हैं।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button