देश
विद्यालय के 5 मेधावी छात्र छात्राओं जैन चयन किया गया
जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
कुकरा खीरी। संविलियन विद्यालय कुकरा में वोडाफोन फाउंडेशन द्वारा। संचालित शैक्षिक सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2019 ,बीस के तहत कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं को आगे की शिक्षा बेहतर तरीके से करने लिये आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के लिए विद्यालय के 5 मेधावी छात्र छात्राओं जैन चयन किया गया है इसके तहत प्रत्येक छात्र छात्रा को ₹20000 की आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की गई है विद्यालय परिसर व प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और वोडाफोन फाउंडेशन को धन्यवाद प्रस्तुत करते हैं जिन छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है वह इस प्रकार है , असीम खां पुत्र कयूम खान ,शमा पुत्री प्रताप ,मंतशा परवीन पुत्री जैनुलाब्दीन ,रकीब पुत्र तौहीद, मोहम्मद हस्सान पुत्र मोहम्मद रफीक इन सभी विद्यार्थियों के खाते में वोडाफोन फाउंडेशन ने सीधे सहायता धनराज ट्रांसफर की है 5 मेधावी छात्र छात्रा के परिवार वाले सहायता धनराज को पाकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं और वोडाफोन फाउंडेशन को धन्यवाद दे रहे हैं।