विदेश
नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब का निधन,82 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब का आज (04 फरवरी 2024) तड़के सुबह निधन हो गया. नामीबिया के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि उन्होंने अपने जीवन की आखिरी सांस विंडहोक स्थित एक अस्पताल में ली. हेज गिंगोब ने 82 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है. नामीबियाई राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार चुने गए गिंगोब ने पिछले महीने ही खुलासा करते हुए बताया था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं और इसका इलाज करा रहे हैं.
राष्ट्रपति के निधन की खबर कार्यवाहक राष्ट्रपति नांगोलो म्बुम्बा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए लिखा है, ‘अत्यंत दुख और अफसोस के साथ मैं सबको सूचित कर रहा हूं कि हमारे प्रिय डॉ. हेज जी गिंगोब का, नामीबिया गणराज्य के राष्ट्रपति का आज निधन हो गया है