अमित शाह को पीएम बनाने को लेकर केजरीवाल का बड़ा दावा…
लोकसभा चुनाव 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी में ‘उत्तराधिकार युद्ध’ चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सहयोगी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए उनके उत्तराधिकारी के तौर पर कार्यभार सौंपने का रास्ता साफ कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने खुद 2019 में बोला था कि 75 साल के सभी नेताओं को रिटायर किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि ये उन्होंने कहा था कि इससे कोई समझौता नहीं होगा. 2014 में पीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री ने खुद ही ये रूल लगाया था. ताकि, युवाओं को मौका मिलना चाहिए. साथ ही पीएम ने ये भी कहा था कि 75 साल के ऊपर बीजेपी के संगठन में या सरकार में किसी को भी कोई पद नहीं दिया जाएगा.
PM मोदी के रूल ने कई नेताओं को किया रिटायर
सीएम केजरीवाल ने कहा कि उसी रूल के तहत लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और सुमित्रा महाजन जी को इस्तीफा दिलवाकर रिटायर किया गया. इसके साथ ही यशवंत सिन्हा समेत कई बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की टिकटें काटी गईं. केजरीवाल ने कहा कि जो पीएम मोदी ने रूल बनाया है जाहिर है कि वो खुद पर रूल तो लागू करेंगे.
जीत गए तो योगी को हटा देंगे ये लोग- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी के अंदर इस समय उत्तराधिकार को लेकर युद्ध के हालात चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने एक एक करके सभी नेताओं का पत्ता काट दिया है. जिसमें शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल खट्टर और डॉ रमन सिंह को भी हटा दिया है. केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल, योगी आदित्यनाथ बचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि लोग घर-घर में कह रहे हैं कि योगी जी को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाएगा. ताकि अमित शाह का रास्ता साफ किया जा सके.
‘मोदी जीते तो अमित शाह को बनाएंगे PM’
आम आदमी पार्टी के चीफ ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर बीजेपी में काफी तनाव है. क्योंकि, प्रधानमंत्री मोदी अमित शाह को पीएम बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बाकी पार्टी के अन्य सदस्य इसके पक्ष में नहीं है. केजरीवाल ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कभी नहीं कहा कि वो रूल मैंने आडवाणी जी के लिए बनाया था. रही बात योगी आदित्यनाथ के सीएम पद से हटने की तो इस बात का खंडन किसी भी बीजेपी नेता ने नहीं किया है.