दिल्ली/एनसीआर
भाजपा ने की राजेंद्र पाल गौतम को बर्खास्त करने की मांग
दिल्ली: सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को लेकर भाजपा जबरदस्त तरीके से हमला हुआ है। दरअसल, राजेंद्र पाल गौतम के पास दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री की जिम्मेदारी है। हाल में ही बौद्ध महासभा में शामिल हुए थे। इसमें हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई गई। खुद राजेंद्र पाल गौतम स्टेज पर मौजूद रहे और शपथ लेते दिखाई दे रहे हैं। इसी के बाद से भाजपा लगातार हिंदुओं के लिस्ट को अपमानित करने का आरोप लगा रही है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने संवाददाता सम्मेलन कर के राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे की मांग कर दी है। इतना ही नहीं, भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि अरविंद केजरीवाल के ही इशारे पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है।






