देश
चुनाव आयोग ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर लगाई रोक
एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच शिवसेना को लेकर चल रही लड़ाई के बीच चुनाव आयोग में पार्टी के चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया है। इसका मतलब साफ है कि चुनाव आयोग ने शिवसेना के तीर-धनुष वाले चुनाव चिन्ह पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही शिवसेना ने शिंदे गुट और उद्धव गुट को 10 अक्टूबर तक का समय दिया है। दोनों पक्षों से चुनाव चिन्ह को लेकर प्राथमिकता पूछी गई है। दोनों गुट शिवसेना के तीर धनुष वाले चुनाव चिन्ह पर अपना-अपना दावा कर रहा था। दोनों को चुनाव आयोग के समक्ष अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग कर रहे थे। चुनाव आयोग की ओर से उद्धव ठाकरे खेमे को एक पत्र भी लिखा गया था और उनसे इस पर राय मांगी गई थी। जबकि शिंदे खेमा लगातार दावा कर रहा है कि असली शिवसेना तो वही है।






