देश
समाज को लौटाना सिखाता है भारत का सभ्यतागत लोकाचार
जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि भारत का सभ्यतागत लोकाचार समाज को यथासंभव वापस देना सिखाता है। उन्होंने लोगों से समाज में जरूरतमंद और वंचित वर्गों की मदद के लिए कुछ समय देने का भी आग्रह किया। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने यहां कहा, ‘‘ भारत के सभ्यतागत लोकाचार, हमें जितना संभव हो समाज को वापस देना सिखाते हैं। गरीबों के आंसू पोंछना सभी का काम है क्योंकि यह हमारे सृजनकर्ता द्वारा दिया गया आदेश है। यदि आप देंगे, तो आप बहुत कुछ पाएंगे।’’ धनखड़ यहां भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमसीएचआरसी) के रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समाज की सेवा, कैंसर विशेषज्ञता में उत्कृष्टता और इसके विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के लिए अस्पताल की सराहना की।