देश
32 आशाओ का बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया
जन एक्सप्रेस/अख्तर अली।
निघासन-खीरी। लखीमपुर में जिला प्रशिक्षण केन्द्र पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है।जिसमे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र निघासन के अंतर्गत आने वाले उपकेन्द्र बल्लीपुर,बम्हनपुर,बनवीरपुर से आयी।32आशाओ का बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।ट्रेनर सुरेश कुमार वर्मा,प्रियंका शुक्ला,पूनम मिश्रा,व सुमन सिंह के द्वारा गैर संचारी रोग जैसे उक्तरक्तचाप,मधुमेह,स्तन कैंसर,मुँह का कैंसर,बच्चेदानी का कैसर आदि की रोकथाम व कैसे नियंत्रण किया जायेगा।सभी आशायें प्रशिक्षित होकर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से संपर्क कर जांच करें।बीमारी की राेकथाम कैसे करनी है।इस प्रशिक्षण में आशा मोनिका दीक्षित,रीता श्रीवास्तव,कविता, रानी मिश्रा,किरन सिंह इत्यादि आशाये मौजूद रही।