देश

संदिग्ध हालत में वृद्ध का फांसी लगा शव बरामद होने से गांव में हड़कंप

मौदहा /  हमीरपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जबकि मृतक द्वारा आत्महत्या के पहले सुसाईड नोट भी लिखा था जिसकी अभी तक पूष्टि नहीं हो सकी है। मौदहा विकास खंड के गांव करहिया निवासी वृद्ध प्रमोद मिश्रा (60)का शव उसी के घर के आंगन में फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।हँसमुख स्वभाव के प्रमोद को फांसी लगा लेने की बात किसी भी ग्रामीण को हजम नहीं हो रही है। गांव वाले बताते हैं कि तीन दशक से गांव में प्रमोद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इन्ही के नाम से होता आ रहा है। इन्होंने ही गांव में इस खेल की शुरुआत की थी।और अभी टूर्नामेंट चल रहा था। आज टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच होना था। किसी को प्रतीत ही नहीं हो रहा है कि ऐसा हो जाएगा। मृतक का पूरा परिवार कानपुर में रहता है और अभी पांच दिन पूर्व टूर्नामेंट के चलते ये गांव में आये थे।इनके तीन पुत्र है और तीनों की शादियां हो चुकी है और वे सभी बाहर रहकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं। इस फांसी को लेकर गांव वालों में तरह तरह की चर्चाएं हैं। वहीं बताया जा रहा है कि कमरे की मेज में एक सुसाइड नोट भी मिला है।वहीं उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक द्वारा लिखा हुआ सुसाईड नोट मिला है जिसपर उन्होनें आत्महत्या के पीछे कोई कारण या किसी व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।बाकी शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो सकता है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button