देश
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की इंप्रूवमेंट परीक्षा एमएलके कॉलेज में संपन्न
बलरामपुर । सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर परीक्षा केंद्र पर चल रहे सेमेस्टर, बैक पेपर व इम्प्रूवमेन्ट की परीक्षा का आज समापन हुआ। आज कुल 182 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने बताया कि 21 जनवरी से प्रारंभ इस परीक्षा में श्रावस्ती व बलरामपुर के जिले के कुल 25 महाविद्यालय के परीक्षार्थी इसमें सम्मिलित हुए। परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण व नकलविहीन परीक्षा संम्पन्न कराने के लिए विशेष सचल दस्ते बनाये गये थे। इस दौरान एक परीक्षार्थी विमला विक्रम महाविद्यालय का परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। परीक्षा के अंतिम दिन मंगलवार को प्रथम पाली में 71 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 23 अनुपस्थित रहे वहीं द्वितीय पाली में 111परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 03 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के सफल आयोजन में परीक्षा प्रभारी डॉ सतगुर प्रसाद व सहायक परीक्षा प्रभारी डॉ पंकज श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।