देश
भाजपा युवा मोर्चा ने जिले भर में लगाये फ्री स्वास्थ्य कैम्प
बिजनौर: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत आज भाजपा युवा मोर्चा बिजनौर जिले में 33 संगठनात्मक मंडलों में फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे जिले में 2472 मरीजों को लाभ मिला, इसी क्रम में भाजपा ने कांशीराम कॉलोनी में कैंप लगाया जिसमें डॉ.रोहन चौधरी, डॉ.अर्चित कुमार और विवेक हॉस्पिटल की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्हें उचित परामर्श और दवाइयां दीं।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोबिन चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही सेवा भाव के मंत्र को साथ लेकर काम करती है ।भाजपा का लक्ष्य गरीबों, शोषितों, दलितों के साथ हर वर्ग की बिना किसी भेदभाव सेवा करने में विश्वास है।