मध्यप्रदेश
केंद्रीयमंत्री तोमर आज ग्वालियर में, स्टार्टअप कॉन्क्लेव में होंगे शामिल
ग्वालियर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याणमंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज (रविवार ) ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। वो लघु उद्योग भारती के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने दी।
उन्होंने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में यह कार्यक्रम दोपहर 2ः00 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीयमंत्री तोमर होंगे।
इसके बाद तोमर साइंस कॉलेज के सामने स्थित अचलनाथ शीशमहल में श्री गहोई वैश्य समाज के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि 11ः45 बजे रेलमार्ग से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।