उत्तर प्रदेश
बोटाद रेलवे स्टेशन पर डेमू ट्रेन के तीन डिब्बों में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

अहमदाबाद । बोटाद रेलवे स्टेशन पर डेमू ट्रेन के तीन डिब्बों में आग की घटना से अफरातफरी मच गई। डेमू ट्रेन बोटाद से सुरेन्द्रनगर के लिए शाम 6 बजे चलती है। इससे पहले यह प्लेटफार्म नंबर 7 पर खड़ी थी। बोगी में किसी के नहीं होने से जनहानि टल गई।
प्लेटफार्म नंबर 7 पर खड़ी डेमू ट्रेन में आग की लपटें देख रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बोटाद नगर पालिका के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है। दमकल कर्मियों के अनुसार 3 डिब्बों में आग फैल गई थी, आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। धुएं के गुबार चारों ओर फैल गए थे।