देश

टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान अंतर्गत 110 मोबाइल सुपुर्दनामे पर सौंपा गया

जगदलपुर । बस्तर जिले के सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुमने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। जिस पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा साइबर सेल के पर्यवेक्षण में साइबर सेल की टीम के द्वारा गुम मोबाइल की पता तलाश हेतु टेक बैक योर प्रॉपर्टी नामक विशेष अभियान चलाया गया है। उक्त अभियान अंतर्गत साइबर सेल द्वारा 159 गुम मोबाइल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है।

बरामदशुदा मोबाइल को बुधवार को शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में संबंधित मोबाइल धारकों को बुलाकर 110 नग मोबाइल को उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा संबंधित मोबाइल स्वामियों को विधिवत् सुपुर्दनामे पर दिये गये हैं। पूर्व में भी बस्तर पुलिस के द्वारा 800 नग से अधिक गुम मोबाइल को ढूंढकर संबंधित मोबाइल धारकों को सुपुर्दनामें पर दिया गया था। इसके साथ ही उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित नागरिकों को साइबर सुरक्षा,महिला सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता, सोशल मीडिया का सही उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देते हुए पुलिस सहयोगी नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button