एक साल बाद विजय रुपाणी ने सुनाई इस्तीफे की कहानी
विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में हर पार्टी अपनी जीत का दमखम भर रही हैं। इस बार गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हुई हैं। ऐस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी अपनी जीत का दावा पेश कर रहे हैं। वहीं भारत की राह भी इस बार आसान नहीं हैं। आप के आने से राज्य में भाजपा को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन के साथ पंजाब में अपनी सरकार बनाई हैं। पार्टी के कार्यकर्ता पिछले काफी समय से आप के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। गुजरात के त्रिकोण मुकाबले को देखते हुए मीडिया ने आने वाले चुनावों को लेकर गुजरात में पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय रुपाणी से खाल बात की। इस दौरान रुपाणी ने कई मुद्दों पर बात करते हुए भाजपा के अनुशासन की तारीफ की। उन्होंने कुर्सी छोड़ने के दौरान अपने साथ हुए किस्से को मीडिया से साझा किया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपने इस्तीफे से जुड़े सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा कि एक रात मुझे पार्टी के आलाकमान का फोन आया सीएम पद से रिजाइन करने के लिए लिए और मैंने सुबह उठकर इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के करीब एक साल बाद इस वाकये का जिक्र करते हुए रुपाणी ने कहा कि मैंने खुशी से इस्तीफा दे दिया था।