अडानी के बाद अब अम्बानी भी परिवार सहित पहुंचे महाकुम्भ
V I P तरीके से किये दर्शन

जन एक्सप्रेस /मनु शुक्ला/ प्रयागराज : पिछले एक महीने से महाकुम्भ में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा। करीब पैंतालीस करोड़ भक्त अभी तक महाकुम्भ घूमने और गंगा स्नान करने आ चुके है। इस भीड़ में दुनिया के हर कोने से छोटे से लेकर बड़े , अमीर से लेकर गरीब हर तरीके के लोग शामिल हो रहे है। साधू संत, राजनेता से लेकर देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों कोई भी हो सभी ने महाकुम्भ जाकर माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इन इन सभी के बीच देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी भी दुसरे अमृत स्नान से एक दिन पहले महाकुम्भ पहुंचे।
पूरे परिवार के साथ पहुंचे अम्बानी
मुकेश अम्बानी 11 दिसम्बर को अपने परिवार के साथ महाकुम्भ पहुचे। इस दौरान उनके सुरक्षा कर्मी व पूरा सपोर्ट स्टाफ उनके साथ था। सभी ने पूरी श्रद्धा के साथ आस्था की डुबकी लगाई। और पूरे मेले का लुत्फ़ उठाया।इस दौरान उनके बेटे आकाश अम्बानी और अनंत अम्बानी भी साथ मौजूद थे। ये सब अपने हेलीकाप्टर से प्रयागराज पहुंचे थे .
V I P तरीके से किये दर्शन
मुकेश अम्बानी ने V I P तरीके से मेले का लुत्फ़ उठाया। जिस घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्नान किया था। उसी घात पर अम्बानी ने भी सपरिवार स्नान किया। कुछ समय पहले ही गौतम अडानी भी महाकुम्भ मेले का दर्शन करके जा चुके है।
पूरे अम्बानी परिवार ने महाकुम्भ श्रद्धालुओं की सेवा का लिया संकल्प
स्नान के साथ ही पूरे परिवार ने श्रद्धालुओं की सेवा करने का संकल्प उठाया। रेलाइन्स इंडस्ट्रीज की सीएसआर इकाई रिलायंस फाउंडेशन महाकुम्भ में तीर्थ यात्रियों यात्री सेवा पहल पर काम कर रही है। इसके तहत यात्रियों को मुफ्त भोजन , स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता , परिवहन सेवा, कनेक्टिविटी और सुरक्षा के लिए मुफ्त लाइफ जैकेट उपलब्ध कराइ जा रही है। महाकुम्भ में उद्योगपतियों का जमावड़ा भी रुकने का नाम नहीं ले रहा