देश

अमानतुल्लाह खान को आज भी नहीं मिली राहत

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज उन्हें राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें फिर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बता दें कि 16 सितंबर को एसीबी की टीम ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था। अमानतुल्लाह खान की आज यह तीसरी पेशी थी। इससे पहले उन्हें 17 सितंबर को पेश किया गया था। उस वक्त एसीबी ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने 4 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था। 21 सितंबर को उन्हें 5 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को इस बार सीधे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसीबी की टीम लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी से पहले अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर जबरदस्त तरीके से छापेमारी की गई थी। इसी के बाद अमानतुल्लाह खान समेत उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। अमानतुल्लाह खान के सहयोगियों के बाद से 2 अवैध हथियार, कारतूस और 24 लाख रुपए भी बरामद किए गए थे। आप विधायक पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध तरीके से 32 कर्मचारियों की नियुक्ति और वेतन में धांधली का आरोप है। अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

भर्ती में कथित अनियमितता को लेकर एक प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है। प्राथमिकी के मुताबिक, खान ने बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान नियमों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए 32 व्यक्तियों की अवैध भर्ती की। वहीं, केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक अमानतुल्लाह खान का बचाव किया था।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button