अमित शाह ने बारामुला में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री ने बारामूला में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। इस अवसर पर जम्मू.कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को बारामूला में लगभग 2 हज़ार करोड़ रूपए की कुल 240 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अमित शाह ने जम्मू.कश्मीर के बारामूला में करोड़ों रूपए की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि पीर पंजाल की पहाड़ियों और चेनाब व कश्मीर घाटी का यह क्षेत्र दुनिया के सबसे खूबसूरत क्षेत्रों में माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए जो काम किए हैं उसकी खुशी यहां के लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई पड़ती है। उन्होने कहा कि पहले तीन परिवारों ने यहां शासन किया लेकिन इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ा काम जम्मू कश्मीर के हर गांव तक जम्हूरियत पहुंचाने का किया है। पहले कश्मीर में जम्हूरियत की व्याख्या सिर्फ 3 परिवार, 87 विधायक और 6 सांसद थी लेकिन मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 के बाद लोकतंत्र को गांव के पंच, सरपंच, बीडीसी और जिला पंचायत तक पहुंचा कर 30000 लोगों को जम्हूरियत से जोड़ने का काम किया है। पहले गरीबों का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था मोदी जी ने तय किया है कि गरीबों का पैसा गरीब तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि 70 साल तक तीन परिवारों के शासन में जम्मू कश्मीर में सिर्फ 15,000 करोड़ रुपये का निवेश आया और मोदी जी ने 3 साल में ही 56,000 करोड़ रुपये का निवेश लाने का काम किया है। श्री अमित शाह ने कहा कि पहले यह टेरेरिस्ट हॉटस्पॉट था और आज टूरिस्ट हॉटस्पॉट बन गया है। कश्मीर घाटी में पहले हर साल 6 लाख सैलानी आया करते थे जबकि इस साल अब तक 22 लाख सैलानी आ चुके हैंए इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिला हैए यह सिलसिला और आगे बढ़ने वाला है।
श्री अमित शाह ने कहा कि पहले घाटी के युवाओं के हाथ में पत्थर और बंदूक पकड़ा दी गई थीए लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने यहां उद्योग लगाकर युवाओं के हाथ में मोबाइल और लैपटॉप पकड़ाने का काम किया है ताकि युवा रोजगार हासिल कर सकें। गृह मंत्री ने कहा कि दहशतगर्दी से कभी किसी का भला नहीं हुआए आतंकवाद ने दुनिया में किसी का भला नहीं किया। 1990 से लेकर आज तक जम्मू कश्मीर के 42000 लोग दहशतगर्दी की भेंट चढ़ गएए आतंकवाद की भेंट चढ़ गए। उन्होने कहा कि अब आतंकवाद धीरे.धीरे समाप्त हो रहा है। श्री शाह ने कहा आज हमारे कश्मीर के अंदर हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है और मोदी जी ने पाँच लाख रुपये तक पूरा इलाज निशुल्क कर दिया है। उन्होने कहा कि 77 लाख लोगों को हेल्थ कार्ड दिये गए हैं जिससे इलाज के लिए उन्हे एक भी पैसा खर्च नहीं करना पढ़ रहा। पहले एक लाख लोग ऐसे थे जिनके पास यहाँ की बर्फीली हवाओं में भी रहने के लिए पक्का घर नहीं थाए मोदी जी ने 2014 से लेकर 2022 तक जम्मू और कश्मीर में एक लाख लोगों को घर देने का काम किया है जोकि सबसे बड़ी उपलब्धि है। लगभग 12 लाख परिवारों को गैस सिलेंडरए जल जीवन मिशन के अंतर्गत 58ः लोगों के घर में नल से जल और लगभग 11 लाख 87 हजार किसानों के अकाउंट में हर साल 6000 रुपये जमा कारने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वे बारामूला के गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ी भाइयों और बहनों से बात करना चाहते हैंए कश्मीर के युवाओं से बात करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि कश्मीर के लोगों को खुली नजर और खुले दिमाग से सोचिए कि जिन्होंने दहशतगर्दी फैलाई उन्होंने कश्मीर का क्या भला कियाए आज देश के सभी राज्य आगे बढ़ रहे हैं कश्मीर को भी इसी उद्देश्य से आगे बढ़ना चाहिए। श्री शाह ने कहा कि हमें आतंकवाद के बताए रास्ते पर नहीं पर नहीं बल्कि विकास की दिशा में जाना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यह संकल्प है कि कश्मीर का युवा देश का विकास करेए पढ़ लिखकर नौकरी प्राप्त करे और उद्योगों के साथ जुड़ कर देश के विकास में योगदान दे। उन्होंने कहा कि यहां पर दो मॉडल है एक तो मोदी जी का विकासए शांतिए सद्भाव और रोजगार देने का मॉडल और दूसरा जो पुलवामा का अटैक देता है। आज मोदी जी ने पुलवामा में दो हजार करोड़ रुपये के खर्चे से अस्पताल बनाने का काम किया। दूसरे मॉडल में युवाओं के लिए पत्थर व मशीन गन और बंद कॉलेज हैं जबकि नरेंद्र मोदी मॉडल में आईआईएम और आईआईटी है। श्री शाह ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई लिखाई चाहिए न की हाथ में पत्थर और श्री नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं के हाथ से पत्थर लेकर पढ़ाई लिखाई करवाने का काम किया है।
अमित शाह ने कहा कि सरकार ने पॉलीटिकल प्रोसेस शुरू किया है और वे लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि जैसे ही चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची बनाने का काम समाप्त हो जाएगाएपूरी पारदर्शिता के साथ कश्मीर के अंदर चुनाव करा दिए जाएंगे और जनता के खुद के चुने हुए नुमाइंदे यहां शासन करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले परिसीमन इस प्रकार किया गया था कि केवल तीन परिवार के लोग ही चुनकर आते थे लेकिन अब जो परिसीमन हुआ है उसके परिणाम स्वरूप जनता के नुमाइंदे जीतकर आएंगे और वे ही शासन करेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कश्मीर को दहशतगर्दी से लगभग मुक्त कर दिया है। उन्होने लोगों से कहा कि अगर उनके गाँव में कोई दहशतगर्दों का साथ देता है तो उसे समझाए और मुख्य धारा में वापस लाइये क्योंकि दहशतगर्दी और आतंकवाद से कश्मीर का भला नहीं हो सकताए कश्मीर का भला जम्हूरियतए इंडस्ट्रिय्लाइजेशनए ।प्प्डैए प्प्ड और प्प्ज् से होने वाला है।
केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने कहा कि तीन परिवारों के शासन के दौरान जम्मू और कश्मीर में 132 करोड़ रुपये का बजट था वहीं 2022.23 में प्रधानमंत्री मोदी जी के शासन में यह बजट 132 करोड़ रुपये से बढ़कर 1515 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। डीडीसी और पीडीसी के लिए अलग से 110 करोड़ रुपये दिये गए हैं। श्री शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में पाँच नए डिग्री कॉलेज भी खोले जा रहे हैं और बारामूला के गुर्जर.बकरवाल बच्चियों के लिए सौ बिस्तर की क्षमता के साथ एक रेजिडेंस स्कूल बनाने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। बारामुला में सरकारी मेडिकल कॉलेज भी बन रहा है जो यहाँ के बच्चों को डॉक्टर बनाकर कश्मीर के गरीब भाई.बहनों का इलाज करने में सक्षम बनाएगा। उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर में 1947.2014 तक सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज ही बनाए गए वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 2014.22 तक 9 नए मेडिकल कॉलेज और 15 नर्सिंग कॉलेज बनाए हैं। इसके चलते जहां पहले जम्मू कश्मीर से सिर्फ 500 डॉक्टर ही निकलते थे अब 1300 डॉक्टर पढ़ाई पूरी कर देश और जम्मू कश्मीर की सेवा करेंगे। श्री शाह ने कहा कि कश्मीर में एम्सएनीटए बीएससी नर्सिंग कॉलेज और 2 केन्सर इंस्टिट्यूट भी बनाये गये हैं। अनंतनाग और बारामूला में नए मेडिकल कॉलेज और जम्मू और कश्मीर में 2 कलस्टर विश्वविद्यालय बनाए गए हैं।
श्री अमित शाह ने कहा कि नांगल से बारामूला तक और बारामूला से उरी तक साढ़े आठ सौ करोड़ रुपये की लागत से एक्स्प्रेस वे बनाया गया है। गुलमर्ग से पर्यटक बारामूला आना चाहते हैं इसके चलते बारामूला से गुलमर्ग तक 85 करोड़ रुपये के खर्च से 43 किलोमीटर की सड़क बनाई गई है। उन्होने कहा कि एक लाख परिवारों को 847 करोड़ रुपये खर्च कर शिक्षा के क्षेत्र के तहत शामिल करने का फैसला लिया गया है। जम्मू कश्मीर की 402 पंचायतों में 2 स्टेडियम और हर पंचायत में खेल के मैदान बनाए गए हैं। वहीं 10 करोड़ रुपये की लागत से 2 इंडोर स्टेडियम भी बन रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि इस साल सितंबर महीने में गुलमर्ग में 13 लाख पर्यटक आये। उन्होने कहा कि हजारों करोड़ रुपये के बिजली के कारखाने और सिंचाई परियोजनाएं लगने से कश्मीर की घाटी में समृद्धि आएगी। रेल नेटवर्क के सुधार के लिए उधमपुर से बारामूला तक रेल लिंक का काम शुरू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 3167 करोड़ रुपये की 119 नई सड़कें बनाई गई हैं। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री औद्योगिक पैकज के तहत कश्मीर में देशभर से 56000 करोड़ का निवेश आया है जिससे 5 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पहले धारा.370 के कारण गुर्जर.बकरवाल और पहाड़ी भाइयों को शिक्षाए चुनाव और नौकरियों में आरक्षण का फायदा नहीं मिल पाता था लेकिन अब अनुच्छेद.370 हटने के बाद इन सबको आरक्षण मिलेगा। इसके लिए मोदी जी ने एक जस्टिस शर्मा आयोग बनाया जिससे फिर से एक बार एसटीए एससी और ओबीसी का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर जातियों को जोड़ने का प्रयास किया गया है। जहां इससे पहाड़ी भाइयों को आरक्षण मिलेगा वहीं गुर्जर भाइयों को अब तक जितना आरक्षण मिलता आया है वो मिलता रहेगाए उस पर कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा। प्रधानमंत्री जी ने जो यह व्यवस्था की है वो जम्मू.कश्मीर में सुधार का रास्ता बनाएगी।
श्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 42000 लोग मारे गए वो सब गरीब के बेटे थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी चाहते हैं कि जम्मू.कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद समाप्त हो और जम्मू.कश्मीर भारत का स्वर्ग बनकर रहे। गृह मंत्री ने लोगों से जम्मू.कश्मीर से दहशतगर्दी को उठाकर फेंक देने की अपील की। श्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार दहशतगर्दी को कतई सहन नहीं करेगी। जम्मू.कश्मीर में चाहे घाटी हो या जम्मू, श्रीनगर हो या बारामूला, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने सब जगह सर्वांगीण विकास का काम किया है। उन्होने लोगों से देश की मुख्य धारा में शामिल होकर विकास की प्रक्रिया से जुड़ने और आगे बढ़ने की अपील की।