देश
ड्रग तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर अमित शाह की बैठक
गृह मंत्री अमित शाह आज असम दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ड्रग तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय बैठक की। इस बैठक में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के पुलिस महानिदेशक शामिल हुए। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वाधान में गृह मंत्रालय ने एक निर्णय लिया था कि हम 75,000 किलो ड्रग नष्ट करेंगे। मुझे खुशी है कि हमने 75,000 किलो के जगह 1,50,000 किलो ड्रग नष्ट कर दिया है। ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।






