देश
हाजी अली दरगाह पर श्रद्धालुओं से नकद दान देने की अपील की
मुंबई में हाजी अली दरगा के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से पैसे दान करने की अपील की। लोगों से ऐसी अपील क्यों? दरगाह के प्रवक्ता सोहेल खंडवानी ने बताया कि कई दिनों से देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासी फूल लेकर आ रहे हैं। लेकिन इसमें भक्तों का ‘गलती’ नहीं है। इसमें बेईमान कारोबारियों का एक वर्ग शामिल है। वे बासी फूल और सस्ते शॉल महंगे दामों पर बेचते हैं। इसे समझे बिना भक्त इन सबके साथ दरगाह में आते हैं। उन्होंने कहा कि वे इन बेईमान व्यापारियों का कारोबार खत्म करना चाहते हैं। इसलिए अनुरोध है कि फूल, शॉल के बदले नकद दान करें।






