देश
मोदी सरकार की देन है कमरतोड़ महंगाई
राजीव रंजन प्रसाद ने बढ़ती महंगाई के लिए मोदी सरकार को जवाबदेह ठहराते हुए कहा कि उनकी आर्थिक नीतियों की असफलता ने आम लोगों की ज़िंदगी अत्यंत कठिन बना दी है। प्रसाद ने कहा कि थोक एवं खुदरा मूल्य सूचकांक आसमान छू रहे हैं। चावल,आटा,सब्ज़ियाँ,डाल,खाद्य तेल,निबु जैसी सामग्रियों की क़ीमतें अप्रत्याशित रूप से बढ़ी हैं। वहीं एफसीआई के अनुसार गेहूं एवं चावल का बफ़र स्टॉक न्यूनतम सीमा से थोड़ा ही ज़्यादा है। अभी इन दोनो का स्टॉक 511.4 लाख टन है जो इसी समय पिछले वर्ष 816 लाख टन था।स्पष्ट है कि लोगों की आवश्यकताओं को अगले तीन माह के बाद पूरा करने में सक्षम नहीं है।दूसरी तरफ़ डीज़ल पेट्रोल एवं एलपीजी की क़ीमतों में कमरतोड़ बढ़ोतरी से लोग पहले से ही परेशान हैं।