संसद में चीन और महंगाई पर जैसे ही बोलो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव अब महाराष्ट्र में है। जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया है कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है। जैसे ही वे जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हैं, उनका माइक बंद कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इसलिए जनता को देश की हालत बताने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस की तरफ से शुरू की गई। राहुल गांधी ने अपना वीडियो ट्विट किया है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि पार्लियामेंट में जैसे ही जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हैं तो उनका माइक ऑफ कर दिया जाता है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि चीन- माइक ऑफ, महंगाई – माइक ऑफ, नोटबन्दी – माइक ऑफ, अग्निपथ – माइक ऑफ, बेरोज़गारी – माइक ऑफ। राहुल ने ट्विट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री जी, ध्यान से सुन लो – आप जनता की आवाज़ दबा नहीं सकते, इसकी गूंज आपके अहंकार को तोड़ेगी। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी संसद की हालत ऐसी कर दी गई है। अग्निवीर स्कीम में 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी।